बातों ही बातों में बात निकल आती है
एक दो नहीं कई साथ निकल आती है
कितने ही लोकों, लोगों से साक्षात कराती
हर ऊंचाई गहराई नापती चली जाती है
*******
खरबों के तिरुपति, अरबों के सांई
श्रद्दा,भक्ति में कमी कहीं ना आई
लानत है भिखमंगों पर
वहीं के वहीं है भाई!!
*******
सांस और दिल का अज़ीब अहम रिश्ता है
एक हिलाता है एक हिलता है
सांस तो सभी के पास मिल जाती हैं मगर
दिल बहुत मुश्किल से मिलता है
*******
आशिकों के भरोसे बहुत नाज़ुक होते हैं
बहुत ही सिरफ़िरे माशूका माशूक होते हैं
मज़ाल है बिना पूछे सांस भी ले
दोनों तरफ़ हाथों में चाबुक होते हैं
*******
गोदने की मांनिद
बहुत ही बेरहमी से रौंदा ऎसे?
ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं
खालिस मिट्टी का घरौंदा हो जैसे
*******
ज़िंदगी का कोई भी पल दिन महिना साल
साधारण नहीं होता
हर बीता पल दिन महिना साल असाधारण है
जो जीने का
अगला पल दिन महिना साल देता
0 comments:
Post a Comment