अपनी आंखों में उसे मेरा चेहरा दिखता है
मुझे अपनी आंखों में उसका पहरा दिखता है
सच! यह प्यार है कि बिसात कोई
अपना ही वजूद कोई मोहरा दिखता है
*******
इस ठंड का भी कोई जवाब नहीं
कितना और ठंडाएगी हिसाब नहीं
क्या बताएं किस तरह गुजर रही है
हम बर्फ़ में लगें हैं, आपका साथ नहीं
*******
हर आहट पर उनका गुमां होता है
आग वहां होगी ही, जहां धुंआ होता है
हम क्या बताएं आपको हमारा पता
हम वहीं होते हैं, वह जहां होता है
*******
देखती है पर होलै से छुप छुप कर देखती है
थोडी थोडी देर में रुक रुक के देखती है
कुछ आंखों से जब हटती ही नहीं आंखें
आंखें उन आंखों को झुक झुक के देखती है
*******
दुआ है, सिर्फ़ लम्बाई में ही नहीं
आदमियत में भी बडा हो
बेटा आपका, आपकी उम्मीदों में भी
बडा हो..
करे अच्छे काम, बडा नाम कमाए!
सबको लगे प्यारा, सबके मन बस जाए!
*******
इस तरफ़ कि उस तरफ़
ना जाने किस तरफ़
हर राह का मुकाम एक
चले जाओ जिस तरफ़
*******
राहों को कभी मंज़िल नहीं समझा
मुश्किलों को कभी मुश्किल नहीं समझा
दरिया में उतर कर ही पहुंचते हैं पार
किनारों को कभी साहिल नहीं समझा
*******
0 comments:
Post a Comment